पीएम मोदी का आज लखनऊ में होगा भव्य स्वागत
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दशहरे का त्योहार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मना रहे हैं। उनके लखनऊ में दशहरे मनाने की वजह से सियासत भी तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज किया है कि अगर चुनाव बिहार में होते तो पीएम मोदी बिहार में दशहरा मनाते। रामलीला मैदान के बाहर आयोजकों ने होर्डिंग लगा दी है जिसमें लिखा है कि ‘उरी का बदला लेने वाले मोदी का स्वागत है।’ बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने इसके पहले कहा कि उरी के शहीदों की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मोदी उसपर सियासत करने लगे। पहले दशहरे में जा रहे हैं फिर हो सकता है दिवाली में भी जाएं।
रामलीला मैदान के बाहर रामलीला समिति की तरफ से होर्डिंग लग गई हैं जिनमें उरी का बदला लेने के लिए मोदी के स्वागत का ऐलान किया गया है। लेकिन मैदान के अंदर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि इसमें कोई सियासत नहीं। चुनाव की वजह से रावण वध तो टाला नहीं जा सकता और दशहरा भी चुनाव तक रोका नहीं जा सकता। रामलीला में प्रधानमंत्री को कृष्ण का सुदर्शन चक्र, हनुमान की गदा और राम का धनुष-बाण उपहार में दिया जाएगा। उनके सामने ही राम धनुष चलाकर रावण का वध करेंगे।