पीएम मोदी की अपील का असर : मुख्यमंत्री योगी को उपहार स्वरूप भेंट की प्रेरणादायी पुस्तकें
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे 18वें अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन विधिवत उद्घाटन 11 नवम्बर को प्रातः सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सुधांशु त्रिवेदी, महिला एवं परिवार कल्याणमंत्री उत्तर प्रदेश, स्वाती सिंह तथा प्रदेश के प्रमुख सचिव, सूचना विभाग, अवनीश अवस्थी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तेज ज्ञान फाउण्डेशन, पुणे के संस्थापक सरश्री की प्रेरणादायी पुस्तक ‘शिष्य उपनिषद्’ तथा डा. जगदीश गांधी की ‘समाधान’ पुस्तक की एक-एक प्रति उपहार स्वरूप सादर भेंट की। उन्होंने सीएम योगी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से अपील के तहत अब तक हजारों प्रेरणादायी पुस्तकें बांट चुके हैं। इस अवसर पर 18वें अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गांधी भी उपस्थित थे।
इस ऐतिहासिक अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने विश्व के ढाई अरब बच्चों की ओर से ‘चिल्ड्रेन्स वर्ल्ड पार्लियामेन्ट’ की अनूठी प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों के अधिकारों की आवाज बुलन्द की तो वहीं दूसरी ओर देश-विदेश से पधारे प्रख्यात न्यायविदों ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में सी.एम.एस. के 55,000 छात्रों की अपील का पुरजोर समर्थन किया। विदित हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 18वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 10 से 14 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 6 देशों के प्रधानमंत्री, पूर्व व वर्तमान राष्ट्रपति/राष्ट्राध्यक्ष एवं 56 देशों के लगभग 270 मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् प्रतिभाग कर रहे हैं। विश्व का सबसे बड़े स्कूल के रूप में गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ में आज 55,000 विद्यार्थी उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।