अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रदर्शनों को लेकर पुलिस ने कसी कमर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
Modi (1)लंदन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सप्ताह होने वाली ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रस्तावित विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा है कि पुलिस का ‘उचित’ प्रंबंध किया गया है लेकिन लंदन के किसी रास्ते पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। सुरक्षा कारणों से विशिष्ठ पुलिस बल ने ब्यौरे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया लेकिन यह कहा कि लंदन कि किसी भी मार्ग पर अब तक किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई है। उसके बयान से इस बात का संकेत मिलता है कि प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने की संभावना नहीं है। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘उचित पुलिस व्यवस्था की गई है। हम प्रदर्शन करने वाले कई संगठनों को उनके आग्रहों पर सहूलियत देने के लिए उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। रास्ते पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।’’ ब्रिटेन आधारित समूहों ने मोदी की यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन करने का एेलान किया है।उनकी वेम्बले स्टेडियम के बाहर 13 नवंबर को प्रदर्शन करने की योजना भी है जहां प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन के साथ भारतीय मूल के 60,000 लोगों को संबोधित करेंगे। दलित अधिकारों की पैरोकार संस्था ‘कास्ट वाच यूके’, आवाज तथा साउथ एशिया सॉलिडैरिटी तथा कुछ दूसरे संगठन प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। कास्ट वाच यूके उस वक्त भी प्रदर्शन कर सकता है जब प्रधानमंत्री 14 नवंबर को उत्तरी लंदन में नए अंबेडकर स्मारक का उद्घाटन करेंगे। मोदी आगामी 12 नवंबर को लंदन पहुंचेंगे और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ दोपहर भोज में शामिल होंगे। इसके अलावा उनके कई दूसरे कार्यक्रम भी हैं।

Related Articles

Back to top button