फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

पीएम मोदी की 30 रैलियों के बावजूद करारी हार, आज बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: modi-650_650x400_41446715019नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में हार की वजहों पर चर्चा करने के लिए बीजेपी की संसदीय बोर्ड की आज बैठक हो सकती है। इसमें चुनावों में उम्मीद से कम मिली सीटों और बीजेपी के प्रदर्शन पर चर्चा होगी।

बिहार में प्रधानमंत्री की 30 रैलियों के बाद भी एनडीए को हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार की वजह से कई नेताओं पर सवाल उठ रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी के सहयोगी दल उन्हें ले डूबे हैं।

इस करारी शिकस्त की गाज राज्य से आने वाले मंत्रियों पर गिर सकती है। बीजेपी सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में फेरबदल का कोई वक्त तो तय नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि संसद के शीतकालीन सत्र से पहले यह हो जाएगा।

सूत्र ने बताया कि पीएम मोदी उन मंत्रियों को हटा सकते हैं, जो बिहार चुनाव में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी की शीर्ष इकाई और प्रधानमंत्री उन मंत्रियों पर भी कार्रवाई कर सकते हैं, जिन्होंने गोकशी और दादरी की घटना पर गैरजिम्मेदाराना बयान दिए।

 

Related Articles

Back to top button