राज्य

‘पीएम मोदी के कार्यकाल के तीन साल में महंगाई 300 गुना बढ़ गई’

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक धुरंधर एक-दूसरे पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सुंदरनगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के गठन के तीन साल में मोदी सरकार पूरी तरह से निकम्मी साबित हुई है.

ये भी पढ़ें : दिनांक – 31 मई, 2017, दिन – बुधवार ,जानें आज का राशिफल

पवन ठाकुर ने सुंदरनगर के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा आज चर्चा चल रही है कि मोदी सरकार के तीन  साल बेमिसाल रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि उन्होंने पिछले तीन साल में ऐसा कौन सा कार्य किया है जिस वजह से तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर बेमिसाल बताया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व पीएम मोदी ने देश की जनता के साथ हर साल दो करोड़ को लोगो को रोजगार देने, महंगाई पर रोक लगाने, विदेशों से काला धन लाने, भ्रष्टाचार और आंतकवाद पर लगाम लगाने जैसे झूठे वादे किए थे. मोदी के शासनकाल में मंहगाई 300 गुणा बढ़ी है.उन्होंने 2014 के आम चुनाव में जनता को भ्रमित कर चुनाव में जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें : 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट

पवन ठाकुर ने कहा कि पीएम ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान कोई भी वादा पूरा नहीं किया.पवन ठाकुर ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने तीन साल में झूठ बोलने और जुमलेबाजी ही की है. विदेशों से कालाधन लाकर हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख जमा करने जैसे झूठे वादे किए. मोदी सरकार ने इन तीन साल में जनहित में कोई भी बड़ी योजना नहीं शुरू की है.

Related Articles

Back to top button