पीएम मोदी के खातिर तुड़वा दिया अपना पक्का मकान, अब झोपड़ी में रह रहा ये परिवार
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक गरीब लोहार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने की खातिर अपने पक्के मकान को तुड़वा दिया. अब उसका परिवार कच्ची झोपड़ी में रह रहा है.
ये भी पढ़ें : मुलायम सिंह के करीबी नेता ने दिखाई गुडंई, तो पुलिसवालों ने की थाने में ठुकाई – देखें वीडियो
यह मामला है धमतरी के नगरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित नवागांव का. यहां रहने वाले रामसुंदर लोहार को जब अपने घर में शौचालय बनाने के लिए ईंटों की कमी पड़ी तो उसने अपना पक्का मकान तोड़ दिया. उससे निकली ईंटों से शौचालय बना लिया. जो गांव वाले पहले रामसुंदर के फैसले को पागलपन बता रहे थे, अब वे ही उसकी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
रामसुंदर लोहार और उसका परिवार मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है. सर्वे सूची में नाम नहीं होने के कारण इस गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास की पात्रता नहीं थी. रामसुंदर ने किसी तरह मकान तो पक्का बना लिया, लेकिन शौचालय के प्रति जब जागरूकता आई तब वो समझा कि जिस मकान में शौचालय नहीं, वो मकान मुकम्मल नहीं.