पीएम मोदी के नक्शे कदम पर सीएम अखिलेश यादव
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो पर ‘मन की बात’ के जरिये लोगों से संवाद करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इसी तरह की पहल करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘खत की बात’ कार्यक्रम शुरू किया है। अब सीएम हर महीने एक पत्र जनता के नाम जारी कर अपने विकास कार्यों की जानकारी देंगे। अखिलेश इस पत्र के जरिये लोगों से सरकार से की जाने वाली अपेक्षाओं को भी जानेंगे। लोगों को भी सीएम ऑफिस को पत्र लिखने को कहा गया है। सीएम का पहला पत्र 20 अक्तूबर को जनता के नाम आ चुका है। यूपी सरकार का दावा है कि प्रदेश में रिकार्ड विकास कार्य कराए गए हैं. लोगों तक विकास कार्यों की जानकारी ही नहीं पहुंच सकी है। अब मुख्यमंत्री ने खत की बात कार्यक्रम शुरू किया है। ‘‘मेरे प्यारे प्रदेशवासियों’’ के संबोधन से उन्होंने अपनी सरकार के विकास कार्यों की जानकारी इस पत्र में दी है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे जिन विकास योजनाओं की सरकार से अपेक्षा रखते हैं, उन्हें भी पत्र में लिखकर डाल दें। इनके लिए सीएम ऑफिस की साइट भी ओपन कर दी गई है। लोग अपने सुझाव और विकास योजनाओं के प्रस्ताव ऑनलाइन भी भेज सकते हैं।