नई दिल्ली: पीएम मोदी के अचानक पाक दौरे का अमेरिका ने भी समर्थन किया है। अमेरिकी सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक का स्वागत करता है। साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर होते रिश्तों से न केवल इन दोनों देशों बल्कि पूरे क्षेत्र को फायदा मिलेगा।
सिर्फ अमेरिकी प्रशासन ही नहीं अमेरिकी मीडिया ने भी मोदी के लाहौर दौरे को एक सही समय पर उठाया गया सही कूटनीतिक कदम बताया है। अमेरिकी प्रेस ने लिखा है कि इस दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में जमी बर्फ पिघलेगी और दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर होंगे। वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी मोदी के लाहौर दौरे की तारीफ की है।