दस्तक टाइम्स/एजेंसी- दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर स्वच्छ दिल्ली अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं इसके लिए वह आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस पूरे कार्यक्रम का ऐलान करेंगे।
स्वच्छ दिल्ली के नाम से मोबाइल ऐप
स्वच्छ दिल्ली अभियान के लिए केजरीवाल आज स्वच्छ दिल्ली नाम से एक मोबाइल ऐप लांच करेंगे। इस ऐप की खासियत यह होगी कि इससे दिल्ली के लोग दिल्ली में जहां भी कूड़ा कचरा या मलबा पड़ा हो तो फोटो खींचकर भेजेंगे और ये ऐप खुद उस गंदगी वाली जगह की लोकेशन ट्रैक कर लेगा
तीनों नगर निगम के मेयर रहेंगे मौजूद
इसके बाद दिल्ली सरकार दिल्ली नगर निगम के सहयोग से ये सुनिश्चित करेगी कि शिकायत का निपटारा हो जाए और क्योंकि दिल्ली में साफ-सफाई का जिम्मा असल में नगर निगम का ही है और दिल्ली सरकार जनता और निगम के बीच समन्वय का काम करेगी इसलिए सरकार ने निगम को भी भरोसे में लेने की कोशिश की है। केजरीवाल के साथ आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की तीनों नगर निगमों के मेयर भी मौजूद रहेंगे।
स्वच्छ दिल्ली अभियान
इसके बाद 22 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक दिल्ली सरकार स्वच्छ दिल्ली अभियान चलाएगी, जिसके तहत दिल्ली में एक सघन अभियान चलाकर जहां भी कूड़ा-कचरा की शिकायत है उसको दूर करके दिल्ली को साफ-स्वच्छ बनाने की कोशिश की जाएगी।
यह अभियान इसलिए अहम है, क्योंकि अभी तक हमें दिल्ली में दिल्ली सरकार बनाम केंद्र सरकार या दिल्ली सरकार बनाम नगर निगम की ही कहानी देखने सुनने को मिलती है, लेकिन इस पूरे अभियान में केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और नगर निगम अभी तक एक साथ आते हुए दिख रहे हैं।
केंद्र, दिल्ली सरकार और नगर निगमों का साथ आना जरूरी
बताया जा रहा है कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू खुद 22 नवंबर को स्वच्छ दिल्ली अभियान शुभारम्भ करेंगे। असल में इस मसले पर केंद्र, दिल्ली और नगर निगम का साथ आना काफी हद तक मजबूरी और जरूरी दोनों है, क्योंकि स्वच्छ भारत अभियान खुद पीएम मोदी का अभियान है। इसमें बीजेपी के केंद्र और नगर निगम का सहयोग करना मजबूरी है। और दिल्ली साफ़ हो यह दिल्ली सरकार और नगर निगम दोनों चाहते हैं, क्योंकि ये इनकी ही ज़िम्मेदारी है और इसलिए ये जरूरी भी है।