नई दिल्ली : संसद में हंगामा व कार्यवाही न चलने देने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पलटवार किया है। सोनिया ने कहा, वे जो कहना चाहते हैं, उन्हें कहने दो। सोनिया की यह टिप्पणी मोदी के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मनतंत्र से देश नहीं चलता है। संसद न चलने से गरीब का हक अटका है और मारा जा रहा है।
गौर हो कि बीते दिनों एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद नहीं चलने पर दुख व्यक्त किया था। उन्होंने मनतंत्र को देश के लोकतंत्र के लिए खतरा करार देते हुए कहा था कि कुछ लोग संसद जैसी संस्था को नकारने में जुटे हैं, जिससे गरीबों का हक मारा जा रहा है। मोदी ने परोक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मनतंत्र (मनमर्जी) से देश चलाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह जान लेना चाहिए कि मनतंत्र से देश नहीं चलता। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि संसद चलने नहीं दिया जा रहा है।