पीएम मोदी द्वारा आलोचना के बाद यूएन ने आतंकवाद पर किया अपनी प्रतिक्रिया का बचाव
एजेन्सी/ संयुक्त राष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की आलोचना किए जाने के कुछ दिन बाद वैश्विक संस्था ने आतंकवाद के खिलाफ अपने रूख का बचाव करते हुए कहा है कि वह ‘निश्चित तौर पर’ इस खतरे से निपटने में एक जिम्मेदार रवैया अपनाने की कोशिश कर रही है।
महासचिव बान की-मून के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, ‘हम आतंकवाद और दुनियाभर में फैले इसके काले साए से निपटने के संदर्भ में निश्चित तौर पर एक जिम्मेदार रवैया अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता को प्रोत्साहन देता है, फिर चाहे वह आतंकी बम हमले हों या आतंकी वित्त पोषण।’
दरअसल, पिछले सप्ताह ब्रसेल्स में मोदी द्वारा की कई कड़ी आलोचना पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया था। भारत के प्रधानमंत्री ने तब कहा था कि वैश्विक संस्था नहीं जानती कि आतंकवाद है क्या और इससे निपटना कैसे है?