फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने अटल के जन्मदिन पर दी बधाई

atal_modiनई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वाले पूरे दिन उनके पास आते रहे। गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाजपेयी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई संदेश में कहा कि हमारे एक और केवल एक अटल जी को जन्मदिन की गर्मजोशी भरी शुभकामनाएं। अटल जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने और अपने आपको इसके लिए समर्पित करने के प्रण से बड़ा और कोई सम्मान नहीं हो सकता। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने वाजपेयी को 90वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके प्रखर राष्ट्रवाद को सलाम किया। पार्रिकर ने ट्वीट किया, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर मैं उनके प्रखर राष्ट्रवाद तथा मजबूत एवं समृद्ध भारत के प्रति उनके योगदान को सलाम करता हूं। उत्तराखंड में भाजपा कार्यालय पर वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया। वहीं कानपुर में पार्टी नेताओं ने इस अवसर पर जगह जगह स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने मदन मोहन मालवीय को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मालवीय जी अपने समय से काफी आगे थे और स्वंय को राष्ट्रवाद तथा शिक्षा के प्रति समर्पित किया।

Related Articles

Back to top button