राज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने किया SAUNI प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन

sauni projectजामनगर (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो साल में पहली बार आज गुजरात में पहुंचे और SAUNI योजना को लॉन्च किया। इस योजना से सौराष्ट्र के 116 छोटे बड़ें जलाशयों को भरा जाएगा। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से आने वाले कई सालों तक सौराष्ट्र में पानी की समस्या नहीं होगी। SAUNI योजना लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी एक बड़ी जनसभा को संबोध‍ित करेंगे।

Related Articles

Back to top button