टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने गुरु पूर्णिमा की दी बधाई, कुछ ही देर में देशवासियों को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धम्म चक्र दिवस पर अपना संदेश देशवासियों से साझा करेंगे। आषाढ पूर्णिमा के अवसर पर धम्म चक्र दिवस मनाया जाता है। अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई।

मोदी ने शुक्रवार ट्वीट कर बताया था कि वह कल सुबह 24 जुलाई को आठ बजे आषाढ-पूर्णिमा धम्म चक्र दिवस कार्यक्रम में संदेश साझा करेंगे। यह दिवस उत्‍तर प्रदेश में वाराणसी के निकट वर्तमान समय के सारनाथ में ऋषिपटन स्थित हिरण उद्यान में आज ही के दिन महात्मा बुद्ध द्वारा अपने प्रथम पांच तपस्वी शिष्यों को दिए गए ‘प्रथम उपदेश’ को ध्‍यान में रखकर मनाया जाता है।

यह दिन दुनिया भर के बौद्धों द्वारा धर्म चक्र प्रवर्तन या ‘धर्म के चक्र के घूमने’ के दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। ​यह दिन बौद्धों और हिंदुओं दोनों ही के द्वारा अपने-अपने गुरु के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करने के लिए ‘गुरु पूर्णिमा’ के रूप में भी मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button