फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने चीन की जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस पर दी बधाई

modi-6नई दिल्ली(1 अक्टूबर): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां के लोगों को बधाई दी है। पीएम ने ये बधाई वहां के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर दी।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “वीबो” को मई 2015 में ज्वाइन किया था। चीन में वीबो को टि्वटर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। वीबो ज्वाइन करने की खबर की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने टि्वटर पर कहा, “हैलो चाइना! चीनी दोस्तों से वीबो के जरिए बातचीत करने के लिए इच्छुक हूं।”

– पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में क्या लिखा…

– पीएम मोदी ने लिखा हमारा रिश्ता सदियों से रहा है। जिसमें शिक्षा, कला, व्यपार, अध्यात्मवाद, एक दूसरे की सभ्यता के लिए आदर और साझा सृमद्धि शामिल है।

– जैसा कि मैंने पहले कहा कि कई मामलो में दोनों देश एक तरह के हैं।

– हाल के दिनों में, हमने अपने संबंधों को और गहरा किया है, और आपसी विश्वास और आत्मविश्वास , लोगों से लोगों के बीच संबंधों के विस्तार के मजबूत बनाने पर जोर दिया। आगे भी हम इस दिशा में प्रयास करते रहेंगे।

 

Related Articles

Back to top button