दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने मेट्रो की सवारी की। वे दिल्ली से गुड़गांव गए। इससे पूर्व दोनों ने हैदराबाद हाउस में मुलाकात की थी और 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
उल्लेखनीय है कि कुछ ही घंटों पहले हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच राफेल समेत 13 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने य़हां कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद भारत के करीबी मित्र हैं और एक शक्तिशाली देश के नेता हैं। मुझे गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट के रूप में उनका स्वागत करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि भारत में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी।