पीएम मोदी ने शुरू की फसल बीमा योजना
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग मोदी को किसान विरोधी कहते हैं वो लोग भी इस योजना पर सवाल उठाने का साहस नहीं कर पाएंगे।
सरकार की यह योजना किसानों की कई समस्याओं का हल कर देगी। किसान बीमा योजना के अंतर्गत अगर फसल बोने के बाद बारिश या किसी अन्य वजह से खराब हो जाती है तो उसके लिए किसानों को बीमा का लाभ दिया जाएगा।
इससे पूर्व मोदी ने कहा कि, मैं मध्य प्रदेश के किसानों का दर्शन करने के लिए आया हूं उनका नमन करने के लिए आया हूं। शिवराज सिंह सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए काफी कुछ किया है। इसलिए यहां किसानों और सरकार ने मिलकर एतिहासिक उत्पादन किया है।
लगातार कम बारिश और सूखे से किसानों को जूझना पड़ रहा है इसके बावजूद भी किसान उत्पादन पर ज्यादा असर पड़ने नहीं दे रहे हैं। कृषि उत्पादन के क्षेत्र में चार साल तक श्रेष्ठता पुरस्कार जीतना वाकई काबिलेतारीफ है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान मेले में जिस फसल बीमा योजना की शुरूआत की है उसके तहत खरीफ की फसलों के लिए दो फीसदी और रबी की फसलों के लिए किसानों को डेढ़ फीसदी प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसके बाद फसल के साथ किसी तरह की बर्बादी होने पर किसानों को बीमा का लाभ दिया जाएगा। यह योजना खरीफ सीजन से लागू होगी।