फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने सभी दलों और प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं

चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के चुनावों के लिए तिथियों का एलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक, इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे। वहीं चुनावी नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों के लोकतंत्र के इस पर्व की बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘हम विभिन्न दलों से संबंधित हो सकते हैं लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही होना चाहिए- भारत का विकास और हर भारतीय का सशक्तीकरण!’

उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच वर्षों ने दिखाया है कि 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और भागीदारी के साथ, जो पहले असंभव समझा जाता था वह अब संभव हो गया है। 2019 लोकसभा चुनाव विश्वास और सकारात्मकता की भावना से संबंधित हैं, जिसके साथ भारत अपने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य पर चलते हुए एनडीए सरकार फिर आपका आशीर्वाद चाहती है। हमने पिछले पांच साल उन मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में खर्च किए जो पिछले 70 साल से पूरी नहीं हो पाई थीं। अब समय आ गया है कि हम मजबूत, खुशहाल और सुरक्षित भारत का निर्माण करें।’

लोकसभा चुनाव की तिथियों के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘हम 17वीं लोकसभा के चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हैं। मैं भारत के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और भारत की चुनावी प्रक्रिया की जीवंतता बढ़ाने का आह्वान करता हूं।’

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी दी कि पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की 18 अप्रैल, तीसरे चरण की 23 अप्रैल, चौथे चरण की 29 अप्रैल, पांचवे चरण की 6 मई, छठे चरण की 12 मई और सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी। वहीं 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी।

Related Articles

Back to top button