पीएम मोदी ने सभी दलों और प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं

उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच वर्षों ने दिखाया है कि 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और भागीदारी के साथ, जो पहले असंभव समझा जाता था वह अब संभव हो गया है। 2019 लोकसभा चुनाव विश्वास और सकारात्मकता की भावना से संबंधित हैं, जिसके साथ भारत अपने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है।
लोकसभा चुनाव की तिथियों के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘हम 17वीं लोकसभा के चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हैं। मैं भारत के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और भारत की चुनावी प्रक्रिया की जीवंतता बढ़ाने का आह्वान करता हूं।’
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी दी कि पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की 18 अप्रैल, तीसरे चरण की 23 अप्रैल, चौथे चरण की 29 अप्रैल, पांचवे चरण की 6 मई, छठे चरण की 12 मई और सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी। वहीं 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी।