टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम मोदी बोले- कांग्रेस और मृत्यु एक जैसी, कभी बदनाम नहीं होती-LIVE

phpThumb_generated_thumbnail (25)दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली।-पीएम मोदी ने बुधवार को संसद में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। पीएम ने कहा कि मृत्यु कभी बदनाम नहीं होती। कांग्रेस को ऐसा वरदान है। कांग्रेस को बदनामी नहीं मिलती। शरद जी या मायावती का नाम लें तो जेडीयू और बीएसपी पर हमला कहा जाता है। कांग्रेस का कभी नाम नहीं आता। 

राज्यसभा में क्या बोले पीएम मोदी?
 
– पीएम मोदी ने कहा कि सदन को सभी ने सुचारु रूप से चलाया, विपक्ष के सभी वंधुओं का आभार व्यक्त करता हूं। 
 
– सदन में सभी सक्रिय सदस्य हैं, आग्रह करता हूं कि सभी सदस्य संशोधन को वापस लें।
 
– कई अहम बिल को पारित होने का इंतजार, जीएसटी बिल को चर्चा का इंतजार।
 
– दोनों सदनों में तालमेल जरूरी है, सरकार ने पारदर्शिता पर बल दिया है, सुशासन की पहली शर्त पारदर्शिता है, जवाबदेही पर बल दिया जाए। 
 

Related Articles

Back to top button