ज्ञान भंडार

पीओके अटैकः बॉर्डर के 10 किलोमीटर के दायरे में सेना ने की ये घोषणा

Poonch: BSF jawans stand guard near border fence at Octrai post, 25 km from Jammu on Thursday.  PTI Photo(PTI8_15_2013_000183B) *** Local Caption *** BSF Soldiers stand guarding near border fence at Octrai post at RS.Pura sector abiut 25 KM from Jammu on Thursday. Pakistani troops violated the ceasefire and fired twice today at Indian posts on the Jammu and Kashmir border at least three Army jawans injured on forward posts along LoC in Balakote area of Poonch, Army officials said. PTI PHOTO VISHAL BHAGAT.

पीओके में भारत के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद बॉर्डर के साथ लगते 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र में भारतीय सेना ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल, क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है। ऑपरेशन के बाद पंजाब के सरहदी जिलों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

इसके चलते केंद्र सरकार ने एरिया खाली कराने आदेश जारी किए, जिसे पंजाब के मुख्य सचिव ने समूह डिप्टी कमिश्नरों तक वीडियो कान्फ़्रेंस करके पहुंचा दिया। आदेश जारी किये हैं कि भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ लगते 10 किलोमीटर के क्षेत्र को गुरूवार शाम 4  बजे तक खाली करवा लिया जाये।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री से इस मसले पर बात की। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज शाम सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। सुरक्षा बलों ने सीमा पार की गतिविधियों पर निगहबानी तेज कर दी है। इधर, कैंट इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

 

Related Articles

Back to top button