![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/01/azam.jpg)
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
पीकर मत देखना आमिर की ‘पीके’: आजम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खां ने एक कार्यक्रम के दौरान आमिर खान की फिल्म पीके पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि पीके पीकर मत देखना अगर पीकर देखोगे तो वही नजर आएगा जो बीजेपी को नजर आता है। और अगर बिना पीके देखोगे तो इस फिल्म में सच्चाई नजर आएगी। इसके साथ ही एक बार आजम ने पीएम नरेद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने चुनावों के दौरान जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन पीएम बनने के बाद जनता से किया एक भी उन्होंने पूरा नहीं किया। आजम ने कहा कि देश के बादशाह ने कालाधन वापस लाने और देश के हर व्यक्ति के खाते में बीस लाख रुपये देने का वायदा किया था, लेकिन अगर बादशाह सच्चा होता तो वो आज गरीबों को उन्हें कंबल नहीं बांटता पड़ता बल्कि करोड़पति बनाकर घर भेजते।