‘पीके’ बन गई सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म
मुंबई। फिल्म ‘पीके’ बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह फिल्म अभी तक 278.52 करोड़ रुपये की कमाई कर अब तक के पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसने फिल्म ‘धूम-3’ के रिकॉर्ड को तोड़ा है। फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज हुई है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कहा, ‘मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म इन आंकड़ों को पार कर जाएगी। यह इस विश्वास को दृढ़ बनाता है कि कथावस्तु का सिक्का चलता है। हम जिस तरह की फिल्मों में यकीन करते हैं, उसे बनाना जारी रख सकते हैं। जो संदेश मुझे मिल रहे हैं, वे बेहतरीन हैं। लोग फिल्म बार-बार देख रहे हैं। आमिर अभिनीत फिल्म ‘धूम-3’ 271.82 करोड़ रुपये के साथ दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म रही है। बॉक्स ऑफिस पर 278.52 करोड़ रुपये कमाई के साथ ‘पीके’ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में आमिर और हिरानी की पिछली ‘थ्री इडियट्स’ के बाद दूसरी फिल्मी है। इसके अलावा, सलमान खान की फिल्म ‘किक’ ने 212 करोड़, ‘चेन्नै एक्सप्रेस’ ने 208 और ‘थ्री इडियट्स’ ने 201 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘पीके’ की कथावस्तु और लोकप्रियता को देखते हुए कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है। सबसे पहले यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया और बाद में नए वर्ष के तोहफे के तौर पर बिहार में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया गया। फिल्म ‘पीके’ दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर है और कई शहरों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि हिरानी ने इस फिल्म में हिंदू धर्म के अपमान किए जाने के आरोप का खंडन किया है। इस फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल किया है। इस फिल्म ने वैश्विक तौर पर महज दस दिनों में 433 करोड़ रुपये की कमाई कर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘चेन्नै एक्सप्रेस’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। ‘चेन्नै एक्सप्रेस’ ने करीब 422 करोड़ रुपये की कमाई का थी। वहीं, आमिर खान की फिल्म ‘धूम-3’ ने 542 करोड़ रुपये की कमाई वैश्विक तौर पर की थी। एजेंसी