ज्ञान भंडार

पीजीआई अस्पताल में भी दिखेगा मरीज का ऑनलाइन स्टेटस

Untitled-130सोनीपत. हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद अब सभी जिलों में मरीजों का डाटा ऑनलाइन होगा. इसके लिए गुड़गांव में इस योजना पर काम तेजी से चल रहा है. वही आने वाले दिनों में जल्द ही तकनीकि तौर पर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

गुड़गांव के सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान ये डाटा ऑनलाइन होगा.इसके बाद मरीज किसी भी अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर को कम्प्यूटर पर ही पूरी बिमारी के बारे में जानकारी दे सकेगा.इस सुविधा शुरु होने के बाद मरीज कहीं भी बीमार पड़ेगा तो कंप्यूटर पर एक बटन दबाते ही उसकी बीमारी का पूरा डाटा डाक्टर के सामने स्क्रीन पर होगा.

वह कौन सी दवाई ले रहा है, कब से बीमार है, मरीजो की रिपोर्ट भी आनलाईन नजर आएगी. क्या परहेज किए जाने चाहिए, यह सब उसके अंदर होगा. ऑनलाइनसिस्टम शुरू करने के लिए सिटी के सामान्य अस्पताल में करीब 72 कंप्यूटर लगाए जाएंगे. मरीज का डाटा ऑन लाइन होने पर प्रदेश के किसी भी अस्पताल में मरीज अपना डाटा निकाल बीमारी जांच करवा सकेगा.

अस्पताल में रखे सभी कंप्यूटर का केंद्र बिंदू पीएमओ ऑफिस में होगा.. प्रत्येक डाक्टर की कार्य प्रणाली की जांच पीएमओ ऑफिस से ही होगी. दिनभर कितने मरीजों का डाटा ऑनलाइन हुआ यह सब पीएमओ ऑफिस में रखे यूपीएस में दर्ज किया जाएगा. योजनामें ग्रामीण एरिया में स्थापित पीएचसी सीएचसी को भी शामिल किया जाएगाय. ताकि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण एरिया के लोगों को भी यह सुविधा मिले सके.

डाटाऑन लाइन होने पर मरीज को एक आईडी नंबर दिया जाएगा. इसके तहत वह प्रदेश में किसी भी अस्पताल में जाकर अपनी बीमारी संबंधित डाटा निकाल, उसकी जानकारी हासिल कर सके. मरीजों का डाटा ऑनलाइन होने से मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती है. लेकिन डाटा ऑनलाइन होने पर मरीजों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.

 

Related Articles

Back to top button