पीटर मुखर्जी के बचाव में आगे आया बेटा राहुल, कहा- मेरे पिता निर्दोष हैं
मुंबई: शीना बोरा मर्डर केस में गिरफ्तार पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल को लगता है कि उसके पिता निर्दोष हैं। राहुल की गवाही और उसके फोन रिकॉर्डिंग सीबीआई के सबूतों की फेहरिस्त का अहम हिस्सा हैं। राहुल शीना बोरा का मंगेतर भी था।
शनिवार सुबह मुंबई में सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलने के दौरान राहुल मुखर्जी ने मीडिया के सवालों के जवाब में बस इतना ही कहा मेरे पिता पर लगाए गए आरोप अपमानजनक हैं। राहुल ने ज्यादा सवालों के जवाब नहीं देते हुए सिर्फ इतना और कहा कि उनका इस मामले से कुछ लेना-देना नहीं है।
मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी को सीबीआई ने गुरूवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जांच एजेंसी ने पीटर की पत्नी इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के ख़िलाफ चार्जशीट भी दायर कर दी है। शुक्रवार को विशेष अदालत ने पीटर को सोमवार तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया था।
अदालत में सीबीआई ने कहा कि पीटर ने वारदात को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई और शीना की हत्या के तथ्य को छिपाने के लिए अपने बेटे राहुल को गुमराह भी किया। आरोप पत्र में हत्या के लिए प्रॉपर्टी को भी एक पहलू बताया गया है। कहा गया है कि शीना की पीटर के बेटे राहुल से शादी होने की स्थिति में मृतका की मां इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति की सारी संपत्ति उसके नाम हो जाती, जो शीना को रास्ते से हटाने का मुख्य मकसद था। आरोप पत्र के मुताबिक, इंद्राणी अपने पूर्व पति संजीव खन्ना से हुई बेटी विधि से ज्यादा लगाव रखती थी। उसे डर था कि अगर शीना और राहुल शादी करते हैं तो इनके नाम सारी संपत्ति हो जाएगी।