स्वास्थ्य

पीपल के पत्ते खाने से दूर होती हैं ये 5 बीमारियां, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

Peepal Leaf green

आयुर्वेद में पीपल को औषधियों का खजाना माना गया है। पीपल के पत्ते कई रोगों को दूर करने में कारगर है…

दांतों और मुंह की सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं पीपल के पत्ते। छाले, मुंह की दुर्गंध, पायरिया, मसूढ़ों की सूजन पीपल की कोमल पत्तियां चबाने से दूर हो जाती है। पीपल की डाली से दातुन भी कर सकते हैं।

 

पेट की समस्याओं का अंत कर देता है पीपल। दस्त हो जाएं और साथ में खून आने लगे, तब पीपल के पत्तों के नर्म डंठल को साबुत धनिया व शक्कर के साथ चबाते हुुए धीरे-धीरे रस लें।

 

पेट की समस्याओं का अंत कर देता है पीपल। दस्त हो जाएं और साथ में खून आने लगे, तब पीपल के पत्तों के नर्म डंठल को साबुत धनिया व शक्कर के साथ चबाते हुुए धीरे-धीरे रस लें।

 

पीपल व लसोड़े के 5-7 पत्ते पानी में पीसकर नमक मिलाकर खाने से लीवर संबंधी रोग दूर हो जाते हैं।

दिमाग में कमजोरी हो, कुछ याद नहीं रहता तो लगभग दस-बारह पीपल की कोमल पत्तियों को लगभग चार सौ ग्राम दूध के साथ अच्छी तरह से उबालकर छान लें। इसमें पिसी मिश्री मिलाकर नाश्ते के साथ पीएं। इससे मेमोरी लॉस और टेंशन सब छू मंतर हो जाएगा।

 

 

Related Articles

Back to top button