![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/01/naubasta.png)
कानपुर: गोमांस मिलने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला नौबस्ता के चंदीपुरवा इलाके का है। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे यहां नाले के किनारे 20 बोरा गोमांस मिलने से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में बोरों को गाड़ी में भरकर गल्ला मंडी में बने पशु चिकित्सालय ले गए। इसके बाद डॉक्टरों ने गोमांस की सैंपलिंग करने के बाद परीक्षण के लिए लैब भेज दिया है। क्षेत्र में रहने वाले रूद्र बाजपेई ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में गोमांस मिलने से मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोमांस को टाटा-207 गाड़ी में भरकर सैंपलिंग के लिए गल्ला मंडी पशु चिकित्सालय ले गए। यहां डॉ. एके यादव ने मांस के बोरों से सैंपल लेने के बाद जांच के लिए लैब में भेज दिया है।