पीरियड्स के दौरान दिमाग के कामकाज पर नहीं पड़ता कोई असर
मासिक धर्म यानी पीरियड्स के दौरान दिमाग की कार्य करने की क्षमता का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाता है। वैज्ञानिकों ने इस मिथक को तोड़ते हुए अपने नये अध्ययन में दावा किया है कि पीरियड्स के दौरान मस्तिष्क की कार्य क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इस अध्ययन में 68 महिलाओं को शामिल किया गया था। अध्ययन करने वालों ने दो मासिक चक्रों के दौरान अपने विश्लेषण में पाया कि इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्टेरॉन और टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का शरीर और मस्तिष्क की कार्य क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
ये भी पढ़ें: एक दिन में गोरा दिखने का वादा ,दिखेंगे लाखों में एक
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों रो पड़े सलमान..
अध्ययन में भाग लेने वाली महिलाओं के पहले मासिक च्रक के दौरान कुछ हार्मोन बदलावों से जुड़े हुए थे लेकिन अगले मासिक चक्र में यह प्रभाव नहीं दिखे। फ्रंटियर्स इन बिहेवियरल न्यूरोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, इनमें से किसी हार्मोन का अध्ययन में भाग लेने वाली महिलाओं में से किसी महिला पर कोई प्रभावी असर नहीं हुआ।