राष्ट्रीय
पीर पंजाल के बच्चों को पोलियो बनाना चुनौती

इस अभियान को सफल बनाने के लिए तहसील में 132 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस संबंध में ब्लाक मेडिकल अधिकारी सुरनकोट डॉ. परवेज अहमद खान ने उपजिला अस्पताल में 17 जनवरी को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर एक बैठक की।
जिसमें तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में डॉ. परवेज अहमद खान ने जानकारी देेते हुए बताया कि अभियान में 22114 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है।
जिसमें तहसील के दूर दराज के पीर पंजाल के पहाड़ी क्षेत्रों में करीब 666 बच्चे हैं जिन्हें दवा पिलाना सबसे कठिन कार्य है क्योंकि इन दिनों उक्त क्षेत्रों में भारी बर्फ गिरी हुई है और आगे भी मौसम कैसा रहेगा इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है।