![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/Neem-Juice_5916edab81140-1.jpg)
नीम से जुडी हर चीज हमारी सेहत के लिए बहुत ज़्यादा फायदेमंद होती है. सेहत के अलावा यह हमारी खूबसूरती के लिए भी बहुत असरकारक होता है. इसका इस्तेमाल बालों, शरीर के अलावा हमारी त्वचा के लिए भी किया जा सकता है.
आइये जानते है नीम से जुड़े फायदों के बारे में-
1-नीम का जूस बहुत कड़वा होता है इसलिए इसे नमक के साथ मिलाकर ही पीना चाहिए, नमक से इसका कड़वापन दूर हो जाता है. नमक के साथ थोड़ी सी काली मिर्च भी डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अगर चाहिये पिम्पल्स से छुटकारा तो इस्तेमाल करें नारियल पानी
2-इस बात का ध्यान रखे की जब भी नीम के जूस का सेवन करे तो सुबह के समय खाली पेट ही करें, ऐसा करने से हमें इससे ज्यादा फायदा मिलता है.
3-अगर आपको पीलिया की बीमारी है तो नीम की इन पत्तियों में जरा सा शहद मिला कर पीने से पीलिया में भी राहत मिलती है.
4-नीम का जूस चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और मुंहासों को भी आसानी से दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा त्वचा की दाग भी आसानी से साफ होने लगते हैं.
5-आँखों में इन्फेक्शन हो जाने पर नीम के रस की दो बूंदों को आंखों में डालने से आराम मिलता हैं, और साथ ही आंखों की रोशनी भी बढ़ती है.