पीवी सिंधु ने जीता इंडिया ओपन का खिताब
भारतीय बेडमिंटन की रानी हमारी पीवी सिंधु के बारे में तो आप जानते ही है की उनका इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में फिर से स्पेनिश महिला खिलाडी कैरोलिन मारिन को धूल चटाते हुए ओलपिंक का अपना बदला भी ले लिया है. इंडिया ओपन के फाइनल में भारतीय बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु ने कैरोलिन मारिन को सीधे सेटों में हराकर रियो ओलिंपिक का बदला ले लिया.
जब यह अहम मुकाबला चल रहा था तो उस दौरान भारतीय बेडमिंटन की रानी हमारी पीवी सिंधु के साथ में उनके कोच फुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे. भारतीय महिला बेडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने मैच का पहला सेट 21-19 से अपने नाम किया, जबकि दूसरे सेट में 21-16 से कैरोलिना मारिन को सीधे सेटों में शिकस्त देकर जीत हासिल कर ली.
आपको बता दे कि जैसे ही सिंधु ने यह जीत हासिल की लोगो का हुजूम उन्हें बधाई देने के लिए टूट पड़ा. पीवी सिंधु पहली बार इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंची थी व अपने अथक प्रयासों के चलते उन्होंने अपनी विरोधी रही स्पेनिश महिला खिलाडी कैरोलिन मारिन को हराकर ख़िताब पर कब्जा किया.