रविवार को पीएम मोदी के फेमस रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 50 एपिसोड पूरे हो जाएंगे। 2014 में शुरू हुए इस कार्यक्रम के कई असरदार परिणाम देखने को मिले। 2014 में पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिये खादी अपनाने का आह्वान किया था। इसके बाद खादी की सेल काफी बढ़ गई।
नई दिल्ली: रविवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो के माध्यम से मन की बात करेंगे, तो यह इस लोकप्रिय कार्यक्रम का 50वां संस्करण होगा। पीएम मोदी ने 2014 में पद संभालने के बाद उसी साल अक्टूबर से इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसके तहत वह हर महीने के अंतिम रविवार को जनता से रेडियो के जरिए संवाद करते हैं। इसमें न सिर्फ पीएम मोदी अपने मन की बात रखते हैं, बल्कि आम लोगों से सुझाव और विचार भी मांगते हैं। उन सुझावों-विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता रहा है। पिछले चार बरसों में मन की बात के दौरान कई ऐसे मौके भी आए, जिससे देश की नीतियां और कई नए ट्रेंड बने। खास बात यह थी कि पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को पूरी तरह अराजनीतिक बनाए रखा।
‘मन की बात’ की अहम उपलब्धियां…
- 2014 में कार्यक्रम के जरिये उन्होंने लोगों से खादी पहनने का आग्रह किया। महीने भर में खादी कह बिक्री में 125 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई।
- 2015 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के 40 साल पूरा होने पर देश के वीर सैनिकों को शौर्यांजलि देने की उनकी अपील भी बहुत लोकप्रिय हुई थी।
- सेल्फी विद डॉटर:- बेटी बचाओ आंदोलन के तहत पीएम मोदी ने ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान चलाने का आह्वान किया, जो वायरल हुआ था।
- एलपीजी सब्सिडी छोड़ें:- पीएम की एलपीजी सब्सिडी छोड़ने की अपील भी कारगर रही। इससे करोड़ों रुपये की बचत हुई।
- ‘एग्जाम वॉरियर’:- परीक्षा से पहले तनाव कम करने का पीएम का फॉर्मयुला बच्चों और पैरंट्स के बीच बहुत सराहा गया। बाद में पीएम ने इसी पर आधारित ‘एग्जाम वॉरियर’ नाम की किताब भी लिखी।
- पॉलिसी बनाने में रोल:- स्वच्छता, सड़क सुरक्षा और ड्रग्स से लड़ने की दिशा में नई नीति को सामने लाने में भी मन की बात का अहम योगदान रहा।
- बराक ओबामा के साथ पीएम मोदी की संयुक्त मन की बात विश्व में करोड़ों लोगों ने सुनी।
- सचिन तेंडुलकर के साथ भी पीएम ने मन की बात की थी, जो काफी चर्चा में रहा।