पी. चिदंबरम ने नागरिकता विधेयक को बताया असंवैधानिक, कहा- SC में लड़ेंगे
नागरिकता संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि इस असंवैधानिक विधेयक पर लड़ाई उच्चतम न्यायालय में लड़ी जाएगी। उन्होंने पहले ट्वीट में कहा, ‘नागरिकता संशोधन बिल असंवैधानिक है। संसद एक विधेयक पारित करती है जो स्पष्ट तौर पर असंवैधानिक है। जिसके बाद युद्ध का मैदान उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित हो जाता है।’
दूसरे ट्वीट में पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘निर्वाचित सांसद वकीलों और न्यायाधीशों के पक्ष में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं। हम एक पार्टी को बहुमत देने के लिए ये कीमत अदा कर रहे हैं। वह राज्यों और लोगों की इच्छाओं को रौंदने का काम कर रही है।’ बता दें कि लोकसभा ने सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी है। विधेयक के विरोध में 80 और पक्ष में 311 वोट पड़े। माना जा रहा है कि आज सरकार इसे राज्यसभा में पेश कर सकती है।