फीचर्डराष्ट्रीय

भारतीय सेना ने फायरिंग का दिया मुंहतोड़ जवाब, PAK के 2 सैनिक ढेर

श्रीनगरः पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर आतंकवादी बुरहान वानी की बरसी पर शनिवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारत के रिहायशी इलाकों और सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया गया। वहीं सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक और 5 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 16 घायल हुए। सीमा पर एक पाकिस्तानी पोस्ट को भी क्षतिग्रस्त किया गया, जिसमें पाकिस्तान के सात सैनिक घायल हो गए जिसमें तीन की हालत गंभीर है। खूफियां एजेंसी के मुताबिक जो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और घायल हुए हैं, वो नियंत्रण रेखा पर तैनात 24 फ्रंटियर फोर्स यूनिट से हैं।
बता दें पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में गांव गुलपुर में अपने घर छुट्टी मनाने आया सेना का जवान मोहम्मद शौकत शहीद हो गया और उसकी पत्नी की भी मौत हो गई, जबकि शौकत की 3 बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं भारतीय सेना ने भी पाक को कड़ा जवाब दिया। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सेना द्वारा सुबह करीब 6.30 बजे पुंछ सैक्टर के गुलपुर, खड़ी, करमाड़ा आदि रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बना कर मोर्टार दागने शुरू कर दिए गए। इस पर भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। पिछले काफी समय से सीमा पार से फायरिंग की घटनाएं बढ़ी हैं।

Related Articles

Back to top button