राष्ट्रीय

पुंछ में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़- कांस्टेबल शहीद, सब इंस्पेक्टर घायल

j-kजम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकवादियों के घुस आने की खबर है। पुंछ में अल्हपिर इलाके में रविवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गए हैं. एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं, फिलहाल मुठभेड़ जारी है। पुलिस के मुताबिक, दो आतंकियों को पकड़ लिया गया है। पहला आतंकी पुंछ के मिनी सचिवालय और दूसरा एक स्थानीय नागरिक के घर में घुस गया था। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सब इंस्पेक्टर मंजूर अहमद को अस्पताल पहुंचाया गया है। फायरिंग में पुलिस कांस्टेबल संदीप कुमार शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हमले को देखते हुए सेना ने उस इलाके से लोगों को हटा दिया है। कुल कितने आतंकी हैं, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक साथ कई जगहों से फायरिंग हो रही है। वहीं दो आंतकियों के किसा घर में छुपे होने की खबर है।
सूचना मिलने के बाद सेना के जवानों ने पूरे इलाके में सर्च आप्रेशन शुरू कर दिया। बता दें, बीते कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हो चुकी है। आठ अगस्त को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि एक आतंकी को भी मार गिराया गया। इसके पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने मार 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

Related Articles

Back to top button