टॉप न्यूज़

पुणे में केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग, 18 कर्मचारियों की मौत

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल प्लांट में आग लग गई है। सोमवार को पुणे के घोटावाड़े फाटा स्थित केमिकल प्लांट में लगी इस आग में 18 लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग अभी भी प्लांट में आग में फंसे हुए हैं। जिनका पता नहीं चल सका है। आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

फायर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि इस प्लांट में जिस वक्त आग लगी, उस समय करीब 40 कर्मचारी काम कर रहे थे। 18 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, कुछ लोगों के प्लांट में फंसे होने की बात कही जा रही है। वहीं 20 लोगों को प्लांट से निकाल लिया गया है। मारे गए लोगों में 15 औरतें और दो पुरुष हैं। पुणे की फैक्ट्री में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पीएम राहत कोष से मदद का ऐलान किया गया है। पीएम ने 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। घायलों को 50 हजार मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button