राष्ट्रीय

पुणे से हिरासत में लिया गया लापता युवक, आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने की थी आशंका

98250-297680-isis-niaमुंबई: आतकंवाद निरोधी दस्ते ने एक व्यक्ति को पुणे से हिरासत में लिया है। वह मुंबई के उन तीन युवकों में से है, जिनके आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने की आशंका थी।

एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि पुणे की एटीएस इकाई के अधिकारियों ने कल रात एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। वह अभी युवक के नाम का खुलासा नहीं करेंगे क्योंकि अभी यह सुनिश्चित नहीं है कि वह लापता हुए तीन युवकों में से एक है या नहीं।’ एटीएस और शहर पुलिस मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलवानी से तीन युवकों के लापता होने के मामले की जांच कर रहे हैं। लापता हुए तीन युवक हैं, अयाज सुल्तान , मोहसिन शेख और वाजिद शेख ।

तीनों युवकों के अभिभावकों ने पुलिस में इनकी गुमशुदगी दर्ज करायी है। मालवानी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मिलिंद खेतले ने कल कहा था, ‘हमें संदेह है कि तीनों आईएस में शामिल हो गए हैं और जांच की जा रही है।’

Related Articles

Back to top button