अन्तर्राष्ट्रीय

पुतिन के सहयोगी मिखाइल लेसिन होटल में मिले मृत,पुलिस जुटी जांच में

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: mikaile00-1446971954रुस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर के सहयोगी मिखाइल लेसिन अमेरिका के एक होटल में मृत पाए गए। रशियन एम्बेसी ने जानकारी दी कि गुरुवार को वॉशिंगटन के ड्यूपोंट होटल में सर्कल होटल में उनकी लाश मिली। रुस के दूूतावास ने लेसिन की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है।

लेसिन रुस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर के 2004 से लेकर 2009 तक प्रेस सलाहकार रहे थे। बीबीसी रशियन ने लेसिन को मीडिया मार्केट और सत्ता की एक प्रभावी शख्सियत बताया है। 

मिखाईल की मौत के बाद वॉशिंगटन पुलिस ने जांच करनी शुरु कर दी है। कॉनबॉय ने इन्वेस्टिगेशन के किसी भी तरह की जानकारी होने की बात से इंकार कर दिया। लेकिन गुप्तचर मिखाइल की मौत के कारणों का पता लगाने की काशिश में जुट गए है।

शुरुआती जांच में रशियन एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी तरीके के कोई हमले के आसार नजर नही आए। पुलिस प्रवक्ता सीन हिकमैन की जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने ना ही किसी संदिग्ध व्यक्ति को और ना ही कोई संदिग्ध गतिविधी को होते हुए देखा। शरीर के पोस्टमॉर्टम केे बाद ही इस पूरी जांच की दिशा बदल सकती।  

मिखाइल आधुनिक मीडिया में रखते थे शक्तिशाली प्रभाव

मिखाइल 1999 से लेकर 2004 तक मीडिया मंत्री थे। साथ ही 2013 में गैजप्रौम मीडिया में सीनीयर एक्जीक्यूटिव बनने से पहले वो 5 साल तक पुतिन के भी मीडिया सलाहकार रहे। उन्होने एक साल बाद ही इस्तिफा दे दिया था। 

पुतिन के प्रवक्ता दिमित्रि पैस्को ने कहा कि राष्ट्रपति “ मिखाइल के इस आधुनिक रूसी मीडिया के गठन के लिए किए गए भारी योगदान की सराहनीय हैं।

मिखाइल का मीडिया में शक्तिशाली व्यक्तित्व था। 2014 में एक साक्षात्कार में लेसिन ने कहा था कि उन्हे छोटी छोटी बातों से डर नही लगता।“मुझे कई लोग पसंद नही करते,और अब मुझे इसकी आदत है। उन्होने यह भी कहा कि मीडिया पर सरकारी नियंत्रण का उन्हे कोई मलाल नही है।  

सरकारी कामों वापस जाने की नही थी इच्छा

“ मै इस राज्य का व्यक्ति हुं।“ मुझे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि की यह सरकारी चैनल है या निजी। यहां पर अगर बात है कोई तो है सिर्फ कुछ खास विचारों के रखने की। ”

लेकिन आगे उन्होने रुस में रहने और काम करने की बात पर खुद को देशभक्त बताया। और कहा कि अब उनकी वापस से सरकार कामों में जाने की कोई इच्छा नही है। उन्होने कहा“मै राजनीति नही करता, मै बिजनेस करता हुं। ”

 

Related Articles

Back to top button