अन्तर्राष्ट्रीय

पुतिन ने किया यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण हल का वादा

Vladimir-Putinमास्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि रूस  यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। पुतिन ने हालांकि मलेशियाई विमान एमएच17 हादसे की घटना का राजनीतिक लाभ उठाने के प्रति चेतावनी भी दी। रूसी राष्ट्रपति ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में चल रहे सैन्य संघर्ष वाले माहौल को बदलने और शांतिपूर्ण समाधान के समर्थक समूहों के साथ बातचीत में तब्दील करने की पूरी कोशिश की जाएगी रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ द्वारा जारी वक्तव्य में पुतिन ने कहा  ‘‘मैं समझता हूं कि पूर्वी यूक्रेन में यदि 28 जून को सैन्य कार्रवाई न की गई होती  तो इस त्रासदी को टाला जा सकता था।’’ मलेशियाई विमान एमएच17 हादसे पर पुतिन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसी को अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए इस हादसे का उपयोग नहीं करना चाहिए। पुतिन ने यूक्रेन पर रूस के पूर्व कथन को दोहराते हुए कहा  ‘‘हम उनकी पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे  तथा उन्हें अपना काम करने देने के लिए जरूरी मानवीय अवसर उपलब्ध कराएंगे।’’

Related Articles

Back to top button