अजब-गजब
पुरानी वीडियो टेप देखकर सन्न रह गई लड़की, मिली ऐसी चीज कि…

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक महिला ने हैरान करने वाली एक कहानी सुनाई है। जब वो 15 साल की थी, तब उसके साथ एक ऐसी घटना घटी थी, जिसके कारण वो कई रातों तक सो नहीं पाई थी। महिला ने बताया कि वो एक दिन अपने घर में बैठकर ‘गंदी फिल्में’ देख रही थी। इसी दौरान उस वीडियो में उसने ऐसे चेहरे देखे, जिसके बाद उसकी रातों की नींद ही उड़ गई।
महिला ने ‘ममामिया’ नाम की एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह घटना 90 के दशक की है। उस समय महिला की उम्र करीब 15 साल थी। एक दिन वो ऐसे ही अपने माता-पिता के कमरे में उनकी अलमारी को देख रही थी, तभी उसे अलमारी के पीछे से कुछ पुरानी वीडियो कैसेट मिली।

महिला के मुताबिक, उन वीडियो कैसेट को जिस तरह छुपा कर रखा गया था, उसे देखकर मुझे शक हुआ कि इसमें जरूर कुछ न कुछ गड़बड़ है। इसके बाद मैंने उन वीडियो कैसेट को देखने का फैसला किया। लेकिन जब मैंने पूरी वीडियो देख ली, उसके बाद मुझे बहुत पछतावा हुआ कि आखिर मैंने क्यों वो वीडियो देखी।
महिला ने आगे बताया कि वो वीडियो दरअसल उसके माता-पिता का था, जिसे उन्होंने शारीरिक संबंध बनाते हुए खुद शूट किया था और बाद में उन्होंने उसे छुपा कर रख दिया था। उसने बताया कि उस वीडियो को देखते ही उसे जोर का झटका लगा। उसने तुरंत जाकर वीडियो प्लेयर बंद कर दिया।
महिला ने बताया कि उसने कई सालों तक इस बात को दबाए रखा था, लेकिन वो बात उसे बोझ सी लगने लगी थी। जिसके बाद उसने इस बात को अपने भाई के साथ शेयर किया। उसने बताया कि उस घटना के बाद से अगले कुछ दिनों तक मेरा व्यवहार अपने माता-पिता के प्रति अजीब सा हो गया था, लेकिन अब उस घटना को याद करके हंसी आती है।