अजब-गजब

पुरानी शराब की तरह परिपक्व हो रही हूं : राजेश्वरी

Rajeshwari Sachdevमुंबई। राजेश्वरी सचदेव का रंगमंच  टेलीविजन और फिल्मों में प्रवेश करना एक गुप्त खजाने के मिलने जैसा रहा है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजेश्वरी भी स्वीकारती हैं कि उनका अभिनय सफर फलदायक रहा है और उन्हें हर मोड़ का कुछ न कुछ मिला है। अपने करियर की बढ़ोत्तरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा  ‘‘मैं पुरानी शराब की तरह परिपक्व हो रही हूं।’’ राजेश्वरी ने वर्ष 1991 में मराठी फिल्म ‘आयातया घारत घरोबा’ से अभिनय की शुरुआत की। काफी समय से कैमरे से दूर रहीं राजेश्वरी ने अब टेलीविजन धारावाहिक ‘लौट आओ त्रिशा’ से वापसी की है। उनकी फिल्म ‘डोम्बिवली रिटर्न’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘लिटिल बुद्धा’ सरीखी हॉलीवुड फिल्म में कीनू रीव्स के साथ काम कर चुकीं राजेश्वरी चलते रहने में यकीन रखती हैं।

Related Articles

Back to top button