नई दिल्ली : आज सुबह पुरी-हावड़ा शताब्दी के 40 यात्री सुबह ब्रेकफास्ट खाने के बाद बीमार हो गए, जिनमें से 14 यात्रियों को खड़गपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्रियों ने आमलेट और ब्रेड खाने के बाद बीमार पड़ गए थे। रेलवे अधिकारियों ने इसकी जांच की बात कही है। इस घटना से शताब्दी में खाने के मामले में सफाई पर ध्यान नहीं दिया रखा गया, प्रभावित यात्री के कोच सी-1 और सी-2 में यात्रा कर रहे थे, उन्हें सुबह 7 बजे के बाद ब्रेकफास्ट दिया गया। जब ट्रेन खड़गपुर पहुंची तो यात्रियों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की, जिसके बाद यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया। दक्षिण-पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यह खाना आईआरसीटीसी द्वारा पुरी से सप्लाई किया गया था। उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों का इलाज खड़गपुर में किया जा रहा है। घोष ने कहा कि रेलवे और आईआरसीटीसी इसकी जांच करेगी। दक्षिण पूर्व की डीआरएम के. रॉबिन रेड्डी ने कहा कि खाने के सैंपल ले लिए गए हैं और जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस बात की जांच की जाएगी कि वेंडर ने यह खाना बाहर से तो नहीं लिया, यद्यपि रेड्डी ने कहा कि कुछ यात्रियों ने कहा कि खाना बाहर से लिया हो, लेकिन यात्रियों ने यह दावा किया किया कि यह खाना रेलवे द्वारा दिया गया है।सिलगुड़ी निवासी काकली सेन गुप्ता ने तहा कि जब ट्रेन भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई, जिसके खाने के बाद से ही पेट दर्द और उल्टी होने लगी। काकली अपने पति रूपम सेन गुप्ता के साथ अस्पताल में इलाज चर रहा है। उनके दो बच्चे भी बीमार हैं।