पुरुष तीरंदाजी टीम ने जीता स्वर्ण, महिलाओं को कांस्य
इंचियोन। 17वें एशियई खेलों में भारत ने आज अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। दक्षिण कोरिया को हराकर पुरुष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने पीला तमगा अपनी झोली में डाला। भारतीय महिला कम्पाउंड टीम ने तीसरे स्थान के प्ले ऑफ में ईरान को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और संदीप कुमार की भारतीय पुरुष तिकड़ी ने मेजबान देश पर 227-225 से करीबी जीत दर्ज की जिससे भारत ने आठ दिनों में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। निशानेबाज जीतू रात ने प्रतियोगिता के पहले दिन पहला स्थान हासिल किया था। भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में दबाव के बावजूद संयम बरतते हुए जीत दर्ज की। करीबी मुकाबले में चोई योंग ही, मिन लि होंग और यांग यंग हो की दक्षिण कोरियाई टीम महज दो अंक से पिछड़कर स्वर्ण गंवा बैठी। भारतीय पुरुष टीम ने 12 टैन्स से अंक हासिल किये जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम के 13 टैन्स रहे। त्रिशा देब, पूर्वशा शेंदे और सुरेखा ज्योति की भारतीय महिला टीम ने 224 का स्कोर बनाया जबकि ईरान की साकिनेह घसेमपुर, मरयम रंजबारसारी और शबनम सरलाक की तिकड़ी 217 अंक ही प्राप्त कर सकी। एजेंसी