अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्पोर्ट्स

पुरुष निशानेबाजों ने रजत पर लगाया निशाना

shooting indiaइंचियोन (दक्षिण कोरिया)। पेंबा तमांग, गुरप्रीत सिंह और विजय कुमार ने इंचियोन एशियाई खेलों में सातवें दिन शुक्रवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 25 मीटर सेन्टर फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकें। भारत की तरफ से तमांग 581 अंक जुटाकर आठवें, गुरप्रीत 580 अंकों के साथ नौवें और विजय 579 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहे। भारत का निशानेबाजी में यह आठवां पदक है। भारत ने इस स्पर्धा में कुल 1740 अंक जुटाकर रजत पदक जीता। चीन ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 1742 अंकों के साथ स्वर्ण और मेजबान दक्षिण कोरिया ने 1739 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। एजेंसी

Related Articles

Back to top button