मनोरंजन
पुलकित और यामी की केमिस्ट्री मचाएगी धमाल : दिव्या
‘यारियां‘ जैसी हिट मूवी से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने वाली दिव्या खोसला कुमार अब ‘सनम रे‘ लेकर आ रही हैं। वैलेटाइंस डे पर रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर हाल ही दिव्या से विस्तार से बातचीत हुई।
अभिषेक कपूर की ‘फितूर‘ भी वैलेटाइंस डे पर रिलीज होगी। इस क्लैश पर क्या कहेंगी?
इस पर तो बस यही कहना चाहूंगी कि स्ट्रगल के दिनों में हम पहले से कुछ निर्धारित नहीं कर सकते। मेरी पहली फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और अगर यह फिल्म भी कुछ कमाल दिखाती है तो आगे चलकर लोगों को भी लगेगा कि मेरी फिल्म के साथ कोई अन्य मूवी रिलीज न हो।
वैसे पहली फिल्म के साथ भी ‘डेढ इश्कियां‘ रिलीज हुई थी, लेकिन ‘यारियां’ ही हिट रही थी। मैं सिर्फ अपने टारगेट पर ही कायम हूं। वैसे भी मैंने कपल्स को ही टारगेट पर रखा है और उन्हें पसंद भी आएगी।
पहली फिल्म की तुलना में ‘सनम…‘ से कितनी उम्मीदें हैं?
यारियांÓ की लागत 10 करोड़ थी और बॉक्स ऑफिस पर उसने करीब 45 करोड़ अर्न किए थे। वह भी न्यूकमर्स के साथ ही थी। इस तरह से मुझे इससे भी काफी उम्मीदें हैं।
क्या रोमांटिक जोनर वाली फिल्में ही आपकी फेवरिट हैं?
नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल, मेरी पहली फिल्म कॉलेज बेस्ड थी और उसमें सिर्फ 10 मिनट की लव स्टोरी थी, जिसे ऑडियंस ने हाथों-हाथ लिया था। उसी की सफलता को ध्यान में रखते हुए मैंने इस बार लव स्टोरी पर फिल्म बनाई है।
आप न्यूकमर्स को ब्रेक दे रही हैं। इसके पीछे क्या स्ट्रेटजी है?
मेरा मानना है कि इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिहाज से आ रहे युवाओं को भी मौका दिया जाए। खासतौर पर जब आपकी कहानी दमदार हो तो न्यूकमर्स को ब्रेक देना और भी आसान हो जाता है। पुलकित सम्राट, यामी गौतम और उर्वशी रौतेला सभी ने अपने-अपने अभिनय में शत-प्रतिशत दिया है और उम्मीद है कि इनकी कैमिस्ट्री बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी।
इस फिल्म में मैंने एक गाने में डांस भी किया है। इसके अलावा फिल्म के अन्य सारे गानों को मैंने ही कोरियोग्राफ किया है। साथ ही अगर कभी मौका मिलता है तो एक दमदार कहानी वाली फिल्म में अभिनय करती भी नजर आऊंगी।
बेटे रूहान को भी इंडस्ट्री में लाने की कोई प्लानिंग है?
रूहान मेरे साथ सेट पर जाता है और कभी-कभी तो वह एक्शन/कट भी बोलता है। इस लिहाज से जब वह इंडस्ट्री का चाइल्ड है तो धीरे-धीरे वह भी सीख जाएगा।
आजकल पुलकित और यामी के अफेयर की खबरें आ रही हैं तो क्या आप इसे फिल्म के प्रमोशन के लिए अच्छा मानती हैं?
नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है। मैंने निर्देशन में हर बात का ध्यान रखा है, इसलिए मैं अपनी फिल्म को प्रमोट भी अपने हिसाब से ही करूंगी। वैसे भी डायरेक्टर के तौर पर मैं इन बातों पर जरा भी विश्वास नहीं करती हूं। इसका पूरा श्रेय मीडिया को ही जाता है।
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के तौर पर सब कैसे मैनेज कर लेती हैं?
मेरा मानना है कि अगर विलपावर हो तो इंसान दुनिया का कोई भी काम कर सकता है। इसके अलावा यह मेरा पैशन है और मैं अपने काम से बहुत प्यार करती हूं।
फिल्म की कहानी के बारे में बताएं।
यह लव स्टोरी है। इसमें छह से लेकर 30 साल तक के प्रेम को दिखाया गया है। इतने वर्षों तक साथ रहना और उनके आपसी तालमेल को यह फिल्म दर्शाती है। फिल्म में सच्चे प्यार को उकेरा गया है।