मनोरंजन
पुलवामा अटैक पर इन 2 एक्टर्स ने लिखी ऐसी भावुक कविता, पढ़कर याद आ जायेगा जवानों का बलिदान

पुलवामा हमले के बाद से ही देश में शोक की लहर कायम है। देशवासी जहां शहीदों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं दुश्मनों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेता अनुपम खेर और आयुष्मान खुराना ने शहीदों को समर्पित करते हुए एक कविता लिखी है। दोनों अभिनेताओं की कविता में जवानों के बीच प्रबल देशभक्ति की भावना और उनकी निडर बहादुरी को पेश किया गया है।

है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है
पापा अभी भी हमारे पास हैं
देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है –
पापा अभी भी हमारे पास हैं!वहीं, अनुपम ने लिखा, “मुझे यह कविता एक मैसेज के तौर पर मिली. यह एक जवान की जिंदगी की तुलना एक आम आदमी की जिंदगी से करती है। इसने मुझे भावुक कर दिया और इस बात का अहसास करा दिया कि सेना और जवानों के बलिदान को यूं ही मान लेना कितना आसान है।’ अनुपम द्वारा अंग्रेजी भाषा में पढ़ी गई इस कविता का हिंदी अनुवाद नीचे दिया गया है.