अन्तर्राष्ट्रीय

पुलवामा आतंकी हमला : रूस ने ‘अमानवीय कत्यों’ के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान किया


मॉस्को : रूस ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की निंदा की। रूस ने बिना किसी दोहरे मानदंड के एक निर्णायक और सामूहिक प्रतिक्रिया के साथ ऐसे ‘अमानवीय कृत्यों’ का सामना करने की जरूरत पर जोर दिया। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गये। रूसी दूतावास ने एक बयान में भीषण आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। दूतावास ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपना शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Related Articles

Back to top button