पुलावामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं। ऐसे में देशभर की तमाम बड़ी हस्तियां शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद को आगे आ रही हैं। इस कड़ी में अब टीम इंडिया के नामी सितारे भी शुमार हो चुके हैं।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की मदद करने के लिए क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने हाथ बढ़ाया है। 28 वर्षीय मोहम्मद शमी ने सीआरपीएफ के सभी जवानों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 44 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली थी। सहवाग ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘हम शहीदों के लिए कुछ भी करें तो वह काफी नहीं होगा, लेकिन पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बच्चों की पढ़ाई का झज्जर स्थित सहवाग स्कूल में मैं पूरा खर्च उठाने का प्रस्ताव देता हूं। सौभाग्य होगा।’
इसके बाद टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए सभी भारतीयों से शहीद जवानों की मदद करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने खुद भी शहीद जवानों के परिवार वालों की आर्थिक मदद देने की बात कही थी।
विश्व कप के हीरो गौतम गंभीर भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों की मदद को आगे आए थे। गंभीर ने कहा था की शहीद हुए जवानों के परिवार के लिए उन्हें दुख है और वह इस हमले से प्रभावित परिवारों के 100 बच्चों का खर्च उठाने के लिए तैयार हैं।
इसके अलावा आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल की टीम ने बेहद सराहनीय काम किया। दिल्ली कैपिटल की फ्रेंचाइजी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए पहले होम मैच से हुई कमाई दान करने की बात कही।
इरानी ट्रॉफी जीतने के बाद विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने पूरी पुरस्कार राशि पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के परिवारों को दान करने की घोषणा की थी।