श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पुलवामा हमले का बदला पूरा कर लिया. सुरक्षाबलों ने पुलवामा आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक और जैश कमांडर सज्जाद भट को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. अनंतनाग के वाघोमा में ये एनकाउंटर हुआ, जिसमें सज्जाद भट के अलावा एक अन्य आतंकी भी मारा गया है. जबकि, इसमें सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ले रहे हैं. 14 फरवरी को पुलवामा हमले में सज्जाद भट की कार का इस्तेमाल किया गया था. आतंकियों ने इसी कार के जरिए सीआरपीएफ के काफिले पर आईईडी ब्लास्ट किया था. सुरक्षा बलों ने सज्जाद के अलावा आईईडी ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को भी मार गिराया गया है. सुरक्षा बलों का दावा है कि यह पुलवामा हमले में शामिल अंतिम आतंकी था, जिसे मार गिराया गया है.