स्पोर्ट्स
पुलवामा हमले में शहीदों के बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाएंगे: वीरेंद्र सहवाग
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/555_1550315002_618x347.jpeg)
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए इस भीषण आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे तथा कई बुरी तरह से घायल हो गए.
सहवाग ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘हम शहीदों के लिए कुछ भी करें तो वह काफी नहीं होगा, लेकिन पुलवामा में शहीद हुए CRPF के जवानों के बच्चों की पढ़ाई का झज्जर स्थित सहवाग स्कूल में मैं पूरा खर्च उठाने का प्रस्ताव देता हूं. सौभाग्य होगा.’