पुलिसकर्मी पर हमला पूरी पुलिस बल पर हमला है : फड़नवीस
दस्तक टाइम्स एजेंसी/मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने बुधवार को कहा कि लातूर जिले में पुलिसकर्मी पर हमला पूरे पुलिस बल पर हमला करना है और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को ‘बर्दाश्त’ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री और पुलिस महानिदेशक को लातूर के पानगांव का दौरा करने के लिए कहा है।’
फड़नवीस ने सोशन नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘सरकार को लगता है कि यह किसी एक पुलिसकर्मी पर हमला का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरी पुलिस बल पर हमला है। इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’ उल्लेखनीय है कि लातूर के पानगांव में एक झंडा लगाने से रोकने पर दो पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पानगांव के नजदीक रेनापुर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एल वी राख को इस घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया गया है। शनिवार को लातूर जिले के सहायक उपनिरीक्षक युनुस शेख और उनके सहयोगी के अवास्कर को क्षेत्र के एक संवेदनशील इलाके में भगवा झंडा फहराने से कथित तौर पर रोकने पर गांव की भीड ने पीट दिया था। समूह में शामिल मराठा और अन्य हिंदू शिवाजी जयंती मना रहे थे ।